उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद जिलाधिकारी पौड़ी से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि घायलों को उच्च स्तरीय उपचार की आवश्यकता हो, तो उन्हें शीघ्र हायर सेंटर रेफर किया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब एक बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी और क्यार्क तथा चूलधार के बीच 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने त्वरित बचाव अभियान शुरू किया।
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान पांच गंभीर रूप से घायल लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सुनीता (25), पत्नी नरेंद्र, प्रमिला और उनका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।