पहाड़ की ओर जाने वाले लोग ध्यान दें : अंजान व्यक्ति को भूलकर भी ना दें अपना ATM कार्ड, वरना…

खबर शेयर करें -

nainital news

अगर आप भी किसी अंजान व्यक्ति को बिना कुछ सोचे समझे अपना एटीएम कार्ड दे देते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. कहीं यूं ना हो कि अपने भोलेपन में आप अपना अकाउंट खाली करवा दें. नैनीताल पुलिस ने ऐसे दो शातिरों को दबोचा है. जो भोले-भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल देते थे.

आरोपी भोले भाले लोगों को बनाते थे निशाना

आरोपी ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते थे जिन्हें ATM चलाने का कम ज्ञान था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों मजदूरी का काम करते हैं. वो ऐसे भोले भाले लोगों को चिन्हित करते थे जिन्हें एटीएम को ठीक से चलाना नहीं आता था. आरोपी उनकी मदद करने के बहाने से एटीएम का पिन यादकर या तो ATM बदल देते थे या पीड़ितों के ATM लेकर फरार हो जाते थे.

यह भी पढ़ें -  होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत पर भड़का आक्रोश, हंगामा

पहाड़ की तरफ सफर करने वाले लोगों को बनाते थे निशाना

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह रैकी कर ऐसे गांव या पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को विश्वास में लेते थे जो अपने घर की और जाने का इंतजार करते थे. आरोपी लोगों को चिन्हित कर उनसे बातचीत करना शुरू करते थे. इसके बाद विश्वास में लेने के लिए खुद को भी पहाड़ जाने की बात कहते थे और खासकर ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो हल्द्वानी से पहाड़ की तरह तरफ करते थे.

यह भी पढ़ें -  Women’s T20 World Cup 2024 में खत्म हुआ भारत का सफर, पाकिस्तान की हार ने किया बाहर, जानें सेमीफाइनलिस्ट टीमें

पुलिस ने किए लुटे हुए 35 हजार रुपए बरामद

आरोपी पीड़ितों को वाहन में बैठाने और छोड़ने के लिए विश्वास में लेकर अकेले शातिराने तरीके से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान कमरुद्दीन (41) पुत्र बुन्दु निवासी गाजियाबाद और प्रदीप कुमार (31) पुत्र प्रभु सिह निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ितों के एटीएम से निकाले गये 35 हजार रुपए बरामद किए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999