हल्द्वानी:काठगोदाम के जंगल में मिला नर कंकाल, नर खोपड़ी देख दहशत में आये लोग, पुलिस शिनाख्त में जुटी

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम को जंगल किनारे एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया जंगल. बताया जा रहा की लकड़ियां लेने गए लोगो ने जंगल में नर कंकाल को देखा.नर कंकाल की सूचना मिलते वहां पर लोगों की भीड़ लग गई.पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कंकाल की शिनाख्त नहीं कर सकी.पहचान के लिए पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी.

बताया जा रहा है कि दमुवाढूंगा वार्ड 37 और 36 के पीछे घना जंगल है और इस जंगल के बीच से कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है.लोग रोज की तरह जंगल से लकड़ियां लेने गए थे. उनकी नजर नाले के अंदर नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी. मौके पर नर कंकाल के हड्डियां और कपड़े भी पड़े हुए थे जो बिखरा पड़ा था.पहचान के नाम पर सिर्फ कपड़े थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से नर कंकाल की शिनाख्त के प्रयास कराएं लेकिन पहचान हो नहीं पाई. नर कंकाल पर जो लोअर, टीशर्ट और अंडरवियर था उसे भी स्थानीय लोग पहचान नहीं सके.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तहसील प्रशासन ने जारी की बड़े बकायेदारों की सूची

पुलिस जांच पड़ताल में क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की जानकारी भी नहीं मिली काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया गया कंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त के प्रयास किए गए हैं.डीएनए सैंपल भेजा जाएगा ताकि पहचान में मदद मिल सके.पोस्टमार्टम से पहले हत्या या हादसे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. आसपास के थानों और चौकियों से लोगों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी मांगी गई है.
फिलहाल नर कंकाल वयस्क व्यक्ति का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में नर कंकर मिला है वहा आसपास नशे का काम करने वालों का आना-जाना लगा रहता है.नशेड़ी आए दिन यहां अनैतिक कार्य भी करते हैं.उन्हीं में से किसी का यह शव हो सकता है.काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.कपड़े सील कर रख लिए गए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999