PI Coin Price Prediction: क्या होगा पाई क्वाइन का हाल? 1 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद या फिर नई गिरावट?

खबर शेयर करें -

PI-Coin-Price-Prediction-Will-PI-Hit-$1 or stoop lower

PI Coin Price Prediction: Pi Network की कीमत में पिछले 36 घंटों में करीब 3% की बढ़त देखी गई है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 56.53 मिलियन डॉलर रहा। जो करीब 29.57% की गिरावट दर्शाता है। हालांकि टोकन को लेकर सकारात्मक खबरें सामने आई हैं। लेकिन इसके बावजूद ये लगातार अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। यही वजह है कि निवेशकों के बीच इसे लेकर चिंता का माहौल है।

अब जब मार्केट एक्सपर्ट्स इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव को बारीकी से देख रहे हैं तो कई लोग PI के ऑन-चेन डेटा को भी खंगालने में जुटे हैं। जिससे इसकी दिशा को बेहतर तरीके से समझा जा सके।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में विद्युत लाइन ठीक करते वक्त करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
pi coin price PI Network price in india

मार्च के बाद से गिरावट PI Coin Price

Coinglass के डेटा के मुताबिक मार्च के बीच से PI का फंडिंग रेट लगातार निगेटिव बना हुआ है। इसका सीधा मतलब है कि मार्केट में शॉर्ट पोजिशन लेने वालों की संख्या ज़्यादा है। यानी निवेशक इसकी कीमत गिरने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि यही शॉर्ट इंटरेस्ट भविष्य में शॉर्ट स्क्वीज़ की संभावना भी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें -  नौकरी लगाने के नाम पर दो करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला फरार ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

बोलिंजर बैंड्स से घटती वोलैटिलिटी का संकेत

20-दिन की सिंपल मूविंग एवरेज के साथ बोलिंजर बैंड्स में भी वोलैटिलिटी में गिरावट देखी गई है। यानी कीमत सीमित दायरे में ही घूम रही है और फिलहाल किसी बड़ी हलचल का संकेत नहीं मिल रहा है। ये भी एक तरह से मार्केट की कमजोरी को दर्शाता है।

क्या होगी आगे की चाल? PI Coin Price Prediction

अगर बाजार में सकारात्मकता बढ़ती है तो PI Coin का पहला टारगेट 0.6975 डॉलर हो सकता है। अगर इस लेवल को पार कर गया, तो 0.8525 डॉलर और फिर 1 डॉलर तक पहुंचने की गुंजाइश बन सकती है।

यह भी पढ़ें -  iPhone 16 Pro की नई कीमत!, iPhone 16 Pro Max की डील और भी तगड़ी, फटाफट चेक करें ऑफर डिटेल्स

लेकिन अगर बिकवाली तेज़ होती है तो कीमत 0.60 डॉलर और फिर 0.54 डॉलर के सपोर्ट लेवल तक फिसल सकती है। ऐसे में ये कॉइन एक नया मल्टी-मंथ लो भी बना सकता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999