डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर जिले वासियों को दी हरेला पर्व की शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -

पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट परिसर में वृक्षा रोपण कर जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होने कहा कि हमे प्रकृति को संजो कर रखना चाहिये, प्रकृति से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। हमे आज संकल्प लेना होगा कि हमने जो पौधा लगाया है उन सभी पौधो को जीवित रखना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन पानी का जल स्तर कम होता जा रहा है वह एक चिंता का विषय है इस लिये हमे पानी, पर्यावरण को बचाना होगा जिसके लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढि को पानी व आॅक्सीजन की कमी से न जुझना पडे। उन्होने कहा कि इसके लिये सभी लोगों को युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि विकास भी देश के लिये जरूरी है लेकिन प्रकृति का संरक्षण भी बहुत जरूरी है इस लिये सभी लोग प्रकृति से जुडे। उन्होने कहा कि जिस तरह से पूरा देश कोविड-19 संक्रमण के दौरान आॅक्सीजन की समस्या से जूझ रहा था हमे उससे सबक लेते हुये अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण व पर्यावरण संरक्षण करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एनएस नबियाल, मुक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, वन विभाग के अधिकारियो ने वक्षा रोपण कर अपने-अपने विचार रखे।इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिन्जोला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित कलक्टेªट के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस 40 के पास लाएगी सीट, बहुमत की बनेगी सरकार-हरक

हरेला पर्व के शुभअवसर पर 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू व सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रामचन्द्र राजगुरू ने वृक्षा रोपण कर शुभ कामनायें दी। सेनानायक ने बताया कि 46वीं वाहिनी के अन्य अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 1375 पौधों का रोपण किया गया।
अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा व मीडिया बन्धुओ एवं सूचना विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा पुराना जिला सूचना कार्यालय संजय नगर खेडा परिसर में 100 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान सोम कोली, महेन्द्र, श्रवण कुमार, जितेन्द्र सक्सेना, कुलदीप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, बब्बन राम, विजय कुमार, पूनम आर्या, अनूप कुमार झा, सोमनाथ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  पेयजल मंत्री ने गौलापार देवलामल्ला में 25.99 की लागत से बनने वाले पेयजल योजना का किया शिलान्यास

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999