धामी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्नोत्सव) कार्यक्रम का देहरादून से किया शुभारम्भ

खबर शेयर करें -

मा0मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्नोत्सव) कार्यक्रम का देहरादून से शुभारम्भ किया। जनपद बागेश्वर में योजना के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देवी, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर योजना का शुभारम्भ किया। 

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री ने बागनाथ की नगरी बागेश्वर से कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर पात्र लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्हें उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न की जानकारी प्राप्त की एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए जनपद बागेश्वर मजियाखेत की निवासी माला नेगी एवं गीता देवी ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास बीपीएल कार्ड है तथा उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा राशन उन्हें निरंतर उपलब्ध हो रहा है जिसके लिये उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि गॉव के अन्तिम छोर में निवास कर रहे व्यक्तियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुॅचें इसके लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है ताकि अंतिम छोर में निवासरत व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाते हुये उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश में संकट की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिससे सभी बड़े बडे उद्योग एवं व्यापार से लेकर छोटे छोट व्यवसाय कोरोना के कारण सभी काम बंद होने से सभी के रोजगार पर असर पड़ा, इस संकट को ध्यान में रखते हुए गरीबों को दो जून की रोटी के लिये परेशानी न हो इसके लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ जनता को मुक्त राशन उपलब्ध कराया है, तथा संकट की घड़ी में मा0 प्रधानमंत्री ने कर्इ महत्वकांक्षी योजनायें संचालित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी तक उपलब्ध हो इसके लिये प्रदेश सरकार निरंतर संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के अन्तर्गत 08 करोड़ महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये है तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 05 लाख तक के नि:शुल्क चििक्सा सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है, प्रदेश में अब तक 3 लाख 50 हजार लोगों को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारम्भ के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गरीबों को किसी प्रकार से खाद्यान्न की कोर्इ परेशानी न हो इसके लिये उन्होंने गरीब कल्याण योजना संचालित की है, जिसका आज अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत शुभारम्भ किया गया है, जिसका लाभ सभी गरीब व्यक्तियों को उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (अन्नोत्सव) कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्चुअल के माध्यम से देहरादून से किया गया है, इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 02 पात्र लाभार्थियों से संवाद किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर 10 पात्र लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है जिन्हें योजना के शुभारम्भ के अवसर पर 10किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना माह अप्रैल से प्रारम्भ की गयी है जिसमें विगत 08 माह अप्रैल से नवम्बर तक एनएफएसए एवं अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को नियमित राशन 05 किलो ग्राम नि:शुल्क रूप से प्रति यूनिट वितरित किया गया, तथा आगे भी वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल 37852 कार्डधारक है जिसमें 167580 यूनिट को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के 16 स्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर 10-10 किलो खाद्यान्न लाभार्थियों को उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां घर से गायब हुई 14 साल की नाबालिग

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित पात्र लाभाथ्र्ाी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999