देहरादून पहुंचे पीएम मोदी,18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं किया शिलान्यास

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने और शंखनाद करने आज शनिवार को पीएम मोदी देहरादून पहुंचे। पीएम मोदी ने परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को संबोधित किया। गढ़वाली भाषा से पीएम ने अपना संबोधन शुरु किया। पीएम मोदी की दहाड़ से विपक्षी भी घबरा गए।

इसी के साथ पीएम मोदी ने आज देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उत्तराकं इसके बाद वह परेड मैदान में जनसभा को संबोधित भी किया। इसे ‘विजय संकल्प रैली’ नाम दिया गया है और इसे राज्य में चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है।बता दें कि पीएम मोदी ने आठ हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली देहरादून इकनामिक कारिडोर का माडल देखा। जिससे दिल्ली से देहरादून का सफरआसान होगा। 6 से 7 घंटे का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा. वहीं पीएम मोदी का संबोधन खत्म होगया है और पीएम मोदी सभी का आभार जताते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें -  पुलिस के साइबर सेल ने आठ लाख की चपत लगने से चकलुवा निवासी युवक को बचाया, साइबर ठग होंगे जल्द पुलिस की गिरफ्त में

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2007 से 2014 के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 600 करोड़ रुपये के केवल 288 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया। जबकि हमारी सरकार ने अपने 7 वर्षों में उत्तराखंड में 12,000 करोड़ रुपये के 2,000 किलोमीटर से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है।कोरोनकाल में उत्तराखंड में 50 से अधिक नए ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। आज प्रदेश मे नए मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, भावी पीढ़ी के भविष्य को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999