राजधानी देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
गलोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां पूरी
सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। समिट का उद्धघाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। जबकि समिट का समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी एक घंटे 30 मिनट तक कार्यक्रम में रहेंगे। इस दौरान समिट में पीएम का संबोधन भी होगा।
तीन केंद्रीय मंत्री होंगे इंवेस्टर्स समिट में शामिल
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार तीन केंद्रीय मंत्री इंवेस्टर्स समिट में शामिल होंगे। समिट में संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। उत्तराखंड के सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी उनके विभागों के शेषन की जिम्मेदारी दी गयी है। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि देश विदेश के कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों के समिट में आने की सहमति आ चुकी है।
लक्ष्य से ज्यादा के होंगे MOU : मीनाक्षी सुंदरम
सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि सरकार ने MOU को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे हासिल कर लिया गया है। लक्ष्य से ज्यादा के MOU होने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अडानी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के शीर्ष-50 उद्योगपति इस समिट में पहुंचेंगे।