पीएम ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत की सौगात, अब इतने घंटों में देहरादून से दिल्ली का सफर होगा तय

खबर शेयर करें -


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। अब देहरादून से दिल्ली तक का सफर 4.45 घंटे में तय किया जा सकेगा।


दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ने का काम करेगी। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओं का निस्तारण करने के लिए कहा

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह रेलवे का स्वर्णिम युग है। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन यहां से चलने जा रही है। जल्द ही दुर्गुम इलाकों में भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएगी। पहाड़ के लिए यह एक एक सपना था। जल्द ही ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक भी ट्रेन चलेगी।

ये होगी वंदे भारत की विशेषता
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से स्वदेश निर्मित और देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस।
वंदे भारत एक्सप्रेस में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी, वाई-फाई युक्त, वैक्यूम आधारित बायो टायलेट, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं।
वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे लगे हैं।
वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया भी जा सकता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999