बाइक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दर्जनों बाइक के साथ चार आरोपी किए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बाइक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार जिले के रुड़की पुलिस हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है बता दे कि हरिद्वार के अंतर्गत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बाइक लूट गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोटरसाइकिल एवं दो मोटरसाइकिलों के इंजन बरामद किये है। पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ बिजनौर के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है।कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि 28 मई को अनिल कुमार ज़खमोला पुत्र हीरामणि ज़खमोला निवासी सुभाष नगर थाना हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि 27 मई की रात जब सिडकुल से काम समाप्त कर कर अपने घर आ रहा था तो हरिद्वार रोड रजवाड़ा फार्म के पास से बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा उसकी बाइक रोककर लूट के ले गए थे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।टीमों ने लगातार सुरागकशी की तो पता लगा कर घटना वाले दिन तीन व्यक्ति बाइक पर सवार होकर बहादराबाद से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया है वह सिडकुल क्षेत्र में अपने कमरे में हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
पुलिस के द्वारा बरामद किए गई मोटरसाइकिल

पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो उनकी निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी सलमान जो कि मैकेनिक का कार्य करता है उसके सलेमपुर स्थित आवास से लूटी गई अन्य चार बाइकें व दो बाइकों के इंजन बरामद किए।पकड़े गए आरोपी अनुज उर्फ फाइटर ने बताया कि वह जिला बिजनौर से लूट के अपराधों में कई बार जेल गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से लूटी गई मोटरसाइकिलें सलमान के पास रखकर पार्ट अलग-अलग करके बेचते थे एसपी देहात ने बताया कि बरामद चार मोटरसाइकिल व दो मोटरसाइकिल के इंजन के चैसिस नंबरों के आधार पर असल मालिकों से संपर्क कर वास्तविकता ज्ञात करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वही इस संबंध में विभिन्न जिलों और प्रदेशों से जानकारी लेने के बाद आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए पकड़े गए आरोपियों के नाम अनुज और फाइटर पुत्र गजेंद्र निवासी हमीरपुर थाना कोतवाली बिजनौर, सलमान पुत्र मैनुद्दीन ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, अफसर पुत्र नसीम निवासी काशीपुर थाना नागौर जिला बिजनौर, शहजाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी हमीरपुर थाना कोतवाली बिजनौर बताया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक नरेश कुमार, रणजीत खनेडा, विनोद रावत, सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, एएसआई एहसान अली, कांस्टेबल रणवीर, लईक,भीमदत्त, हुकुम सिंह, अरविंद सिंह, सचिन, अनिल कंडारी, सुरेश रमोला, जाकिर, अशोक, कपिल और महिपाल शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999