पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने के आरोपी की दुकानदार को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने के आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात व महिला सुरक्षा शांतनु पाराशर ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में नकली कॉ‌स्मेटिक सामान बेचे जाने की सूचना पर छापा मारा गया। इस बीच लाइन नंबर एक में इरफान कादरी कॉस्मेटिक व मून पैलेस कॉस्मेटिक की दुकानों में तहसीलदार की मौजूदगी में जांच की गई तो नकली सामान बेचने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें -  कंट्रीवाइड संस्था द्वारा कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय को दो लाख, बीस हजार, चार सौ, आठ रूपये की कीमत के विभिन्न उपकरण आदि प्रदान किये

इस पर माल कब्जे में लेने के साथ ही दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। सीओ ने बताया कि इन नकली कॉस्मेटिक सामान के इस्तेमाल से लोगों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ था। जिसे देखते हुए यह कार्यवाही अमल में लाई गई। इस मामले में दुकानस्वामियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। देर रात पुलिस ने आरोपी दुकान संचालकों वेद मियां अंसारी पुत्र बाबू मियां निवासी लाइन नंबर 17 आजादनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999