ठेकेदार से फोन पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


देहरादून। देहरादून निवासी एक ठेकेदार को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर दो युवकों ने 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी है।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी कोतवाली नगर देहरादून ने तहरीर दी कि वह 2004 से ठेकेदारी का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को डॉन बताया, कहा कि यदि जान बचाना चाहते हो तो 10 लाख रुपये रंगदारी दो। मसूद ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्हें लगा यह फेक कॉल हो सकता है। लेकिन शुक्रवार को दोबारा उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने दो दिन में 15 लाख रुपये की डिमांड की है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने मोहल्ले के एक व्यक्ति पर शक जताया है। बताया कि कुछ समय पहले उनकी युवक से हाथापाई हुई थी। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने छानबीन करते हुए अनस पुत्र मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद सेफ पुत्र अशरफ अहमद दोनों निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून को गिरफ्तार किया है। अनस शीशे की दुकान तो सेफ फैक्ट्री में काम करता है। दोनों ने जल्दी पैसे कमाने के लालच में व्यक्ति को धमकी दी थी। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  परिवहन निगम में अफसरों के तबादले, कंडक्टरों के प्रमोशन, निगम प्रबंध निदेशक ने जारी किए आदेश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999