लालकुआं : नकली नोटों के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के लालकुआँ के नकली नोट मामले में पुलिस आज सोमवार को बड़ा खुलासा कर सकती है। नकली नोट के कनेक्शन में पश्चिम बंगाल के गैंग का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में तीन से चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।जिनसे अब तक लाखों की नकली करेंसी भी पुलिस पकड़ चुकी है। नकली नोट मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग भी लगे हैं। वही नकली नोटों के मामले को लेकर पुलिस अब तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जांच में पश्चिम बंगाल के गैंग का नाम सामने आ रहा है। नकली नोट प्रकरण में पुलिस अब तक 48 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है।

बताते चले कि हल्दूचौड़ पुलिस ने बीते बुधवार को लालकुआं निवासी ज्वेलर शुभम वर्मा और राजू नामक युवक को 9000 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे थे। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब 48 सदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  इन्वेस्टर्स समिट में हुए MOU के ग्राउंडिंग की सीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

इधर सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं, एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999