हल्द्वानी- चलती कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवकों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी न्यूज़- शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दो युवकों का चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करना महंगा पड़ गया। इस खतरनाक करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना ज्यूलीकोट रोड की है, जहां एक चलती कार में सवार दो युवक अपनी जान जोखिम में डालते हुए कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। आसपास के वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए किए गए इस स्टंट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जाने के लिए आज रहेगा रूट डायवर्ट. एक दिन का ट्रायल

वीडियो के वायरल होते ही नैनीताल पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली और कार मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान जारी किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ स्टंट करने वालों के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की लापरवाही न करे और यातायात नियमों का पालन करे।

यह भी पढ़ें -  दिवाली से पहले सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिए निर्देश

निष्कर्ष:
युवाओं को स्टंट के नाम पर जान जोखिम में डालना महंगा पड़ सकता है। नैनीताल पुलिस अब ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999