मजदूरों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, पुलिस ने ठेकेदारों से वसूला हजारों का जुर्माना

खबर शेयर करें -

पुलिस प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाए हुए है. चमोली में श्रमिकों का सत्यपान न करने पर पुलिस ने ठेकेदारों से हजारों रुपए का चालान वसूला है. इसके साथ ही भविस्य में ऐसी लापरवाही न करने के लिए चेताया है.


बता दें चमोली पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों और बाहरी व्यक्तियों के साथ-साथ फड़-फेरी, रेड़ी, ठेले लगाने वाले लोगों के साथ ही किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने के लिए सघन अभियान चलाए हुए है. सत्यापन न करने वालो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस की एक टीम ने चैकिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें -  श्रीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पुलिस ने ठेकेदारों से वसूला हजारों का जुर्माना
चेकिंग के दौरान एक मकान में मजदूरों को बिना सत्यापन के किराये पर रखने पर मकान मालिक, ठेकेदार बसंत भंडारी निवासी विनायकधार का पांच हजार रुपए का चालान किया. इसके साथ ही पुलिस ने हिदायत दी है कि सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने सभी मकान मालिकों, किरायेदारों और अन्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाएं. इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999