पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया बच्चा, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते रहें हैं, जिससे पुलिस की पारंपरिक छवि को बदलने और संवारने की दिशा में काम हुआ है। पुलिस द्वारा घटना की तह पर पहुंचकर बेहतर कार्य करने से समाज में अच्छा संदेश प्रसारित होता है। मामला हरिद्वार का है जहां पुलिस ने 15 दिन पहले हर की पैड़ी के पास से चोरी हुआ 6 महीने का बच्चा बरामद कर लिया है। गाजियाबाद जिले से हरिद्वार घूमने आए परिवार के बच्चे को दिल्ली के एक दंपति ने चुरा लिया था।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के निर्देश के बाद फील्ड में उतरे प्रभारी सचिव, बोले सुचारु रूप से चल रही यात्रा

16 जून की रात को पीड़ित परिवार मेला नियंत्रण भवन के पास सो रहा था। जब दिल्ली के दंपति ने उनके बच्चे को चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी। लेकिन ब्लाइंड केस होने के चलते पुलिस को मामले की तफ्तीश में काफी मुश्किल हो रही थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की कई टीमें बनाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड- दूध पीती बच्ची छोड़ दो बच्चों की मां फरार


जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लंबी चली तफ्तीश के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा और आज पुलिस ने दिल्ली के कुतुब विहार से 6 महीने के अभिजीत को बरामद कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति पत्नी मेडिकल कारणों से बच्चे को जन्म नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने बच्चे को चुराने का कदम उठाया। 6 महीने का मासूम वापस मिल जाने के बाद बच्चे के माता-पिता पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999