देहरादून। उत्तराखंड को अपराध और अपराधियों से महफूज़ रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस खास रणनीति के साथ एक महीने का विशेष अभियान चलाने जा रही है। जिसकी शुरुआत एक अगस्त से करते हुए एक महीने तक पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा। वांछित अपराधियों को दबोचने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई है।
बताते चलें कि उत्तराखंड पुलिस की आपराधिक लिस्ट में करीब साढ़े पांच सौ ऐसे अपराधी है जिनकी पुलिस को तलाश है। इनमें से करीब 50 मोस्ट वांटेड अपराधी जो प्रदेश से है तो 100 अन्य राज्यों से आकर उत्तराखंड में क्राइम की घटना को अंजाम देकर फरार ऐसे अपराधी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को इनामी धन राशि भी बढ़ानी पड़ गई है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर एक अगस्त से कार्रवाई शुरू करते हुए वॉन्टेड क्रिमनल की धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने टीमें बनाकर अन्य राज्यों में भेजने के साथ ही अन्य राज्यों से भी मदद ली जाएगी।