पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान-कई लोगों के किये चालान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने समस्त थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन पिंक के तहत छात्राओं से हो रही छेड़छाड व सुरक्षा के दृष्टिगत व स्कूल कॉलेजों के बाहर मादक पदार्थों, धूम्रपान इत्यादि नशीली वस्तुएं बेचने वाले के विरूद्व चैकिग अभियान चलाया।

ऑपरेशन गोल्ड के तहत बैक, एटीएम, ज्वैलर्स में सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों में सीसीटीवी कैमरे एवं उनके डीवीआर स्टोरेज की चेकिंग, ज्वेलरी शॉप में कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन, हेतु चैकिंग अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिये। समस्त थानों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऑपरेशन पिंक एवं ऑपरेशन गोल्ड अभियान के तहत निम्न कार्यवाही की गयी।
ऑपरेशन गोल्ड  के तहत कुल 143 ज्वेलरी शॉप को चेक किया गया, जिस दौरान 5 ज्वेलरी शॉप में श्रमिकों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 83 पुलिस अधिनियम में कोर्ट चालान किये गये। ज्वेलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरा की स्थापना ना होने की दशा में 06 ज्वेलरी शॉप के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 1500 रुपए संयोजन शुल्क से दंडित किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक एटीएम चेकिंग के दौरान 50 से अधिक बैंक, एटीएम को चेक किए गए। जिन एटीएम में सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम इत्यादि खराब पाए गए उनके संबंधित बैंक मैनेजरों को नोटिस जारी किए गए।
ऑपरेशन पिंक के तहत  कुल 74 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के आस-पास के स्थानों को चैक किया गया तो स्कूलों के बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे 06 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 1500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। स्कूलों चेकिंग के दौरान आसपास धूम्रपान बेचने वाले कुल 18 व्यक्तियों का चालान कर 3600 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  16 जुलाई से 4 महीने की अखंड साधना में बैठेंगे सरल साधक कांडपाल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999