
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नेतृत्व में प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत, नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। जनपद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर, जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़ी अवैध गतिविधियों को रोकने और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा बनभूलपुरा में नशे का अवैध कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर और उसके गैंग के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 40/2024, धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस जांच के दौरान, यह पाया गया कि रंजना सोनकर और उसके गैंग के सदस्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्मैक, चरस और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध तरीके से अत्यधिक संपत्ति अर्जित कर रहे थे। राजस्व विभाग द्वारा इस गैंग के अवैध संपत्ति का आकलन किया गया, जिसमें 367.36 वर्ग मीटर भूमि (कुल मूल्य 30.21 लाख रुपये), एक डिलीवरी वैन (14 लाख रुपये) और एक मोटरसाइकिल (70,000 रुपये) शामिल हैं। कुल मिलाकर, इस गैंग द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति का मूल्य 32.31 लाख रुपये आंका गया है।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने इस संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को पत्र भेजा है। रंजना सोनकर और उसके गैंग के सदस्य अजय यादव और लखन यादव के खिलाफ पहले ही कई एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए जा चुके हैं-
मु.अ.सं. 418/21, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा
मु.अ.सं. 214/20, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा
मु.अ.सं. 116/2011, धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बनभूलपुरा
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में, पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करी और अवैध संपत्ति की कुर्की के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस का यह अभियान न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का है, बल्कि इसके माध्यम से प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए भी यह अहम कदम साबित हो रहा है।