पलटन बाजार में अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती, काटे चालान

खबर शेयर करें -

 


त्यौहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने पलटन बाजार का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने मुख्य बाजार और फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

देर शाम को एसएसपी देहरादून ने पलटन बाजार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को मुख्य बाजार और फुटपाथों पर किसी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न होने देने और अस्थाई अतिक्रमण करने का प्रयास करने वालों का खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य बाजारों और फुटपाथों पर अवैध रूप से रेहड़ी, ठेली लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें थाने लाया गया.

यह भी पढ़ें -  Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा शतक, 491 दिनों के बाद सेंचुरी का सूखा किया खत्म

बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करने वालों के काटे चालान
थाने में सबके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस द्वारा डिस्पेंसरी रोड, तहसील चौक क्षेत्रों पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को खाली कराया गया. पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर रही है जो अपने दुकानों के बाहर फुटपाथों में रेहड़ी, ठेली लगवा रहे हैं. इसके साथ ही बाजारों व मुख्य मार्गो पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  नशे पर प्रहार : 25 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर अरेस्ट, लाखों में बताई जा रही कीमत

SSP ने किया पिंक बूथ का निरीक्षण
पैदल भ्रमण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पलटन बाजार में स्थापित किए गए पिंक पुलिस बूथ का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएसपी ने पिंक पुलिस बूथ में नियुक्त पुलिस कर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999