शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, नियम का उल्लंघन करने वाले 50 लोगों के काटे चालान

खबर शेयर करें -



शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस अभियान चलाए हुए है. इसकी क्रम में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर हवालात की सैर कराई है. इसके साथ ही ट्रैफिक रूल तोड़ने और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 50 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है.


पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के तत्काल चालान काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और स्टंट ड्राइविंग जैसी गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों करने वाले 50 लोगों के चालान काटे हैं. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें -  आज प्रियंका गांधी आएंगी उत्तराखंड, दो जगहों पर करेंगी जनसभाएं

सत्यापन न कराने पर वसूला 50 हजार का जुर्माना
इसके अलावा पुलिस किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ खोलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने 6 लोगों के चालान काट कर कुल 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का सत्यापन जल्द से जल्द कराएं और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999