पीलीभीत टनकपुर के बीच जल्द चलेगी विद्युत ट्रेन

खबर शेयर करें -

विद्युतीकरण कार्य पूरा,कल होगा परीक्षण

बनबसा:- पीलीभीत टनकपुर के बीच 62 किमी विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। जिससे पीलीभीत टनकपुर के बीच शीघ्र विद्युत ट्रेनों के चलने की सम्भावना बढ़ गयी है। शनिवार को सीआरएस टनकपुर से पीलीभीत रेल खण्ड पर ट्रायल कर गति का परीक्षण करते हुए पीलीभीत तक जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड (62 किमी) का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान, मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत के साथ विद्युतीकृत पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड का निरीक्षण 13 मार्च को प्रात: 10.15 बजे से करेंगे। इस खण्ड पर सायं 6 बजे गति परीक्षण भी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  पालिका क्षेत्र टनकपुर तथा नगरपालिका क्षेत्र बनबसा में कर्फ्यू

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने जन सामान्य से अपील है कि रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नवविद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जायें तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें। अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज 50 हट्र्ज करंट प्रवाहित होगी जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त की विशेष निरीक्षण ट्रेन से गति परीक्षण करेंगे। अब यह रेल खण्ड विद्युतीकृत माना जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999