12 राज्यों से आने वाले लोगों के जांच के लिए रेंडम सेंपलिंग की तैयारी

खबर शेयर करें -

देहरादून:-कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के साथ राज्य सरकार की सख्ती भी आज से लागू हो गई है। मंगलवार को राज्य सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। एक अप्रैल से 12 राज्यों से आने वालों लोगों को असुविधा से बचने के लिए 72 घंटे की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी।

यह भी पढ़ें -  बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे रही थी देवरानी, महिला ने आग लगाकर दी जान

सरकार के इस फैसले के बाद स्वास्थ्य विभाग और बॉर्डर एरिया के जिला प्रशासन ने 12 राज्यों से आने वाले लोगों के जांच के लिए रेंडम सेंपलिंग की तैयारी भी कर ली है खासकर कुमाऊं क्षेत्र में काशीपुर, रुद्रपुर, खटीमा, फुलभट्टा बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल इन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ रामपुर सीमा पर भी पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में 24 घंटे फोर्स तैनात के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999