उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट पर लगाये गम्भीर आरोप

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट द्वारा किए गए कई भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को आड़े हाथों लिया। बॉबी पंवार ने कहा कि महावीर बिष्ट द्वारा नियम विरुद्ध स्थानांतरण, डाउनग्रेड प्रधानाचार्यों की नियुक्ति, गलत तरीके से पद्दोनती , विधि स्नातक डिग्री न होने के बावजूद विधि अधिकारी की नियुक्ति, अपने साले को प्रधानाध्यापक बनाने , मृतक आश्रित की गलत तरीके से नियुक्ति सहित अन्य 16- 17 मामलों में भ्रष्टाचार के मामले ज्ञात होने के बावजूद मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे विभागीय मंत्री धन सिंह रावत उन्हें ’मामूली चेतावनी’ देकर छोड़ने पर विवश हैं जब कि महावीर बिष्ट द्वारा भी स्वीकार किया गया है कि सिर्फ उन्हीं ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी नहीं दी है बल्कि उनसे पूर्व भी विभागीय अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी देने का काम किया है सब कुछ मालूम होने के बावजूद धन सिंह रावत का विभागीय अधिकारी को बचाना कई प्रश्न खड़े करता है। बॉबी पंवार ने कहा कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एक भ्रष्ट अधिकारी को सजा न देकर उनका कार्यकाल बढ़ाने तथा उन्हें अपना ओएसडी बनाना चाहते थे इसीलिए कार्यवाही नहीं की गई किंतु हम इस मामले को लेकर पुनः मा० न्यायलय की शरण में जायेंगे तथा शिक्षा मंत्री के करीबी भ्रष्ट अधिकारी को सेवानिवृत्ति के बाद भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेंगे जो प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर बिट्टू वर्मा,अरविंद सिंह ,अखिल तोमर ,संजय सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  साइबर ठगों ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बेटी के खाते से उड़ाए साढ़े सात लाख रुपए, आप भी रहें सावधान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999