
सड़कों में बह रहा है पेयजल, नल पड़े हैं सूखे।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना बनी जी का जंजाल।
हल्दूचौड़।
सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन–आसमान का फर्क साफ दिख रहा है। “हर घर नल, नल में जल” योजना का हाल यह है कि ग्राम पंचायत गंगापुर कबड़वाल के बच्ची नवाड़ गांव के चौराहे पर सड़क में अमृत जल नालों की तरह बह रहा है, जबकि घरों के नल सूखे पड़े हैं।
Video link- https://youtube.com/shorts/UGhEMXx8w18?si=AbTyu5IBnPj5OvKm
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डाले बैठे हैं। नतीजा यह कि जहां प्यासे लोगों को एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं लाखों लीटर पानी सड़कों पर बेकार बह रहा है।
ग्रामीणों ने कटाक्ष किया— “योजना का नाम तो हर घर नल है, लेकिन हकीकत में हर सड़क पर जल और हर घर सूखा कल है।”
लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द पाइपलाइन दुरुस्त नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।