कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर महिमा जोशी को दिया जाएगा स्मृति विद्या भूषण पुरस्कार

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। कुविवि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरस्कार दिया जाएगा। विवि के वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी के अनुरोध पर कुमाऊं विवि ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रो. जोशी ने अपनी धर्मपत्नी स्व. प्रो. महिमा जोशी की स्मृति में इस पुरस्कार देने का निर्णय किया है। विवि के एमए व एमएससी भूगोल के छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से प्रो० महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरुस्कार देने की घोषणा की है। इसके तहत विवि स्तर पर प्रत्येक वर्ष एमए व एमएससी भूगोल के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रुपये ग्यारह हजार के नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रो. जोशी ने पुरस्कार की इस राशि के लिए विवि में एक निधि की स्थापना करने के उद्देश्य से दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया है। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को यह चौक सौंपा गया। कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि स्व. प्रो. महिमा जोशी का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। उनके नाम से इस पुरस्कार से भूगोल विषय के बच्चों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रो. जोशी ने कहा कि समाज एवं छात्र हित के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की सोच रखने वाले प्रबुद्धजनों के लिए भी यह कदम प्रेरणास्प्रद होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के प्रति सचेत रहने का आह्वान भी किया। इस मौके पर प्रो. पीएस बिष्ट, कुलसचिव श्री केआर भट्ट, वित्त नियंत्रक एलआर आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, निजी सचिव वीसी विधान चौधरी, केके पांडे, डा. विनोद जोशी आदि उपस्थिति थेे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999