लालकुआं -: 6 नवंबर को बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने और यूपीसीएल के निजीकरण के खिलाफ़ होगा माले का प्रदर्शन ।।
भाकपा माले के “भाजपा हटाओ – उत्तराखण्ड बचाओ” जन अभियान के तहत आगामी 6 नवंबर बुधवार को पार्टी द्वारा बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने, बिजली के बिलों में भारी बढ़ोत्तरी और विद्युत विभाग के निजीकरण- ठेकाकरण के खिलाफ़ विद्युत विभाग एस डी ओ कार्यालय, लालकुआं के सम्मुख प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड की धामी सरकार की प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की नीति कुल मिलाकर विद्युत विभाग के निजीकरण और जनता पर भारी बिजली बिलों को डालने का काम करेगी। जिस तरह से प्रीपेड मीटर लगाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रिय पूंजीपति गौतम अडानी को दिया गया है उससे सरकार की मंशा साफ़ हो गई है। प्रीपेड मीटर लगाने की यह नीति जनता के खिलाफ़ तो है ही साथ ही यह विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए भी खतरे की घंटी है क्योंकि प्रीपेड मीटर लगाने से भारी पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी होगी, पहले से ही ठेके पर काम कर रहे कर्मियों की नौकरियों पर गाज गिरना लाजमी है। जिससे पहले से भयानक हो रही बेरोज़गारी में और इजाफा होगा। इसलिए सरकार की इस नीति का विरोध किया जाना और प्रीपेड मीटर योजना को रद्द किया जाना बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी को सरकार के खिलाफ उतरना चाहिए