हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ के लोकार्पण का मामला,पूर्व मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करेंगे रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ भट्ट

खबर शेयर करें -

पूर्व मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करेंगे रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ भट्ट


हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के लोकार्पण का मामला
पिछले 8 वर्षों से लोकार्पण की बाट जोह रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के उद्घाटन की आस जगी है रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद बल्लभ द्वारा दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड के अलावा अन्य लोगों से 2 सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है इसके अलावा 8 अगस्त तक स्वास्थ्य महानिदेशक समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराना होगा हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य महकमा एक्शन में दिखाई दे रहा है आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश पांडे नेतृत्व में विद्युत विभाग व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया बताया गया कि विद्युत व्यवस्था हेतु चार पोल लगाने का स्थान तय किया गया उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा हल्दूचौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गई तब से लेकर अब तक इसका उद्घाटन एक पहेली बना हुआ है मौजूदा विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा दावा किया गया था कि शपथ लेने के 100 दिन के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करा दिया जाएगा मगर उनका यह दावा बेअसर साबित हुआ हालांकि उन्होंने कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल से सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का हस्तांतरण स्वास्थ्य महकमे को कराने में जरूर सफलता हासिल की स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया कि पदों का सृजन नहीं होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन नहीं हो पा रहा है कहा गया कि इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं होने से आम जनमानस में आक्रोश गहराने लगा जन भावनाओं को भांपते हुए पूर्व प्रधानाचार्य दुर्गा पालपुर मोतीराम निवासी गोविंद बल्लभ भट्ट ने माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट द्वारा 14 जुलाई को दिए गए अपने आदेश में 2 सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट तथा 8 अगस्त तक पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया है इधर गोविंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि उन्हें इस कार्य में समाजसेवी हेमंत गोनिया का भी भरपूर सहयोग मिला उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री राज्यपाल स्वास्थ्य महानिदेशक मुख्य सचिव हर जगह ज्ञापन प्रस्तुत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने का निवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर अंततः उन्हें उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ा उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गई उसका इतने वर्षों बाद तक उद्घाटन नहीं हो पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करना उनका लक्ष्य है इधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय दिखाई दे रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश पांडे के नेतृत्व में आज विद्युत विभाग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा विद्युत पोल किन-किन स्थानों पर किस प्रकार से लगाए जाएंगे इसको भी फाइनल किया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां जंगल में मिला महिला का अधजला शव

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999