राहुल गांधी का RSS, BJP और उत्तराखंड सरकार पर हमला, साक्ष्य नष्ट करने का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। केरल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा में राहुल ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अंकिता इसलिए मर गई क्योंकि उसने वेश्या बनने से इनकार कर दिया था। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाए और कहा कि वो महिलाओं को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा रही है कि वो महिला को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि वो किसी महिला के साथ छेड़खानी के बाद यह कहते हैं कि उसके साथ छेड़कानी में उसी की गलती है। इसका सबसे शर्मनाक उदाहरण हाल ही में सामने आया है। मैं उत्तराखंड की बात कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आप लोगों को इसकी जानकारी है या नहीं

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार के लिए आपको चाहिए सब्सिडी वाला ऋण तो इन योजनाओं का उठाइए लाभ

राहुल गांधी ने आगे कहा कि एक भाजपा नेता जिनके बेटे होटल चलाते हैं वो एक युवा लड़की पर वेश्या बनने का दबाव बना रहे थे। जरा सोचिए, भाजपा के एक नेता का बेटा एक लड़की को वेश्या बनने के लिए उसपर दबाव बना रहा है। उसके Whatsapp पर मैसेज है जिसमें वो वेश्या बनने से इनकार करती है। वो लोग उसे 10,000-15,000 रुपये वेश्या बनने के लिए ऑफर करते हैं। जब हमारी बहन ने वेश्या बनने से इनकार कर दिया तब उसकी हत्या कर दी गई और उसकी लाश एक नहर में मिली है। बीजेपी भारत में ऐसे ही महिलाओं को ट्रीट करती है। इसपर कौन लेगा एक्शन? लोग खुद इसपर एक्शन लेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री क्या कर रहे? उन्होंने होटल को ध्वस्त कर सबूत को नष्ट कर दिया ताकि किसी को सबूत नहीं मिले। यहीं बीजेपी की सोच है।’

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में निवेश का महाकुंभ, सीएम धामी ने कहा धरातल पर उतारा 44 हजार करोड़ का निवेश

हरीश रावत ने राहुल का जताया आभार
केरल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित पार्टी कार्यकर्त्ता अंकिता को न्याय दिलाने के समर्थन में हाथों में तख्ती लिए हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस यात्रा का फोटो इंटरनेट मीडिया पर जारी कर राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने इतनी दूर पदयात्रा में हमारे दर्द को आवाज दी और हमारी बेटी के लिए न्याय मांगा। राहुल गांधी ने इससे पहले भी अंकिता हत्याकांड को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए ट्वीट किया था।

विचारधारा को निशाने पर लिया
इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए जन सभा के वीडियो में राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड के बहाने भाजपा की विचारधारा को निशाने पर लिया। अंकिता के वाट्सएप चैट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का बेटा होटल चला रहा था। वहां 15 हजार रुपये में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही युवती को प्रोस्टिट्यूशन के लिए विवश किया जा रहा था।
साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस हत्याकांड के आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर इस मामले में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा की महिलाओं को लेकर यही विचारधारा है। इस विचारधारा के साथ भाजपा कभी सफल नहीं हो सकता। राहुल की सभा में एक मिनट का मौन रख अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999