पहाड़ से लगातार प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। एक बार फिर पहाड़ के मेहनतकश युवाओं ने दिखा दिया कि वह आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। विगत दिवस पहाड़ के कई युवा सेना में अधिकारी बने हैं। अब अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अल्मोड़ा दन्या निवासी राहुल जोशी ने यूपीएससी में डंका बजाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक पद की परीक्षा में देशभर में 17 वां स्थान हासिल अपने माता-पिता और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
विगत दिवस यूपीएससी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के दन्या व वर्तमान में शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल निवासी राहुल जोशी का UPSC परीक्षा पास कर भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है।
राहुल के पिता गणेश दत्त जोशी एक होटल में काम करते हैं। जबकि हेमा जोशी गृहणी है। राहुल ने 12 वीं तक की शिक्षा शहर से हासिल की है। जबकि बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से पास किया है। आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद राहुल के हौसला अभी नहीं टूटा। आज मैंने दिखा दिया कि अगर आप मेहनत से काम करेंगे तो एक दिन बड़ा सा बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। बेटी की सफलता पर घर में जश्न का माहौल है।