अतिक्रमण हटाने को रेलवे ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम-हल्द्वानी :- हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लेकर इंदिरानगर तक रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है। रेलवे प्रशासन ने 1581अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जतनगर ने शनिवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लेकर इंदिरानगर तक करीब 1500 घरों में बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया। रेलवे के सेक्शन इंजीनियरों ने जीआरपी और बनभूलपुरा थाना पुलिस की मदद से नोटिस चस्पा की कार्यवाही की। इस दौरान टीम को स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के विरोध का सामना करना पड़ा। जनप्रतिनिधियों की रेलवे अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोक भी हुई। गफूर बस्ती से इंदिरानगर और गौजाजाली तक घनी आबादी वाली भूमि पर रेलवे अपना हक जताता है। रेलवे रिकॉर्ड के हिसाब से हल्द्वानी से लेकर गौजाजाली तक 38.89 हेक्टेयर जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। कुछ साल पहले रेलवे ने गफूर बस्ती से इंदिरानगर तक भूमि का सर्वे कर 4365 लोगों को कब्जेदार के रूप में नोटिस जारी कर वाद दाखिल किया था। लॉकडाउन से पहले तक रेलवे के इज्जतनगर न्यायालय में इन वादों में व्यक्तिगत रूप से लोगों की सुनवाई भी की जाती रही। शनिवार को रेलवे के सेक्शन इंजीनियर समेत तमाम अधिकारी जीआरपी और थाना पुलिस को साथ लेकर गफूर बस्ती पहुंचे और इंदिरानगर तक 1500 घरों में भूमि खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया। रेलवे की कार्रवाई की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और रेलवे की इस कार्यवाही को गलत करार दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की रेलवे अधिकारियों के साथ तीखी नोक-झोंक हुई। लोगों का कहना था कि पहले रेलवे को पुख्ता साक्ष्य दिखाने चाहिए कि आखिर वह किस दम पर भूमि पर अपना हक जता रहा है। इस तरह अचानक नोटिस चस्पा कर देना गलत है।
अतिक्रमण हटाने को रेलवे ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999