उत्तरायणी कौतिक के साथ-साथ कोटाबाग महोत्सव का भी आयोजन

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी। कोटाबाग में विगत वर्षों से मनाए जाने वाले उत्तरायणी कौतिक के साथ इस बार कोटाबाग महोत्सव भी मनाया जा रहा है। उत्तरायणी कौतिक हिमोत्थान सोसायटी के सौजन्य से तो कोटाबाग महोत्सव की ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने पहल की है। ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कोटाबाग महोत्सव मनाए जाने का उद्देश्य यहां के युवाओं में छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाना है। यह आयोज राबाइंका कोटाबाग में 12 जनवरी से शुरू होगा। इसी दिन ब्लाक कार्यालय से बालक व बालिका स्तर की मैराथन होगी। 13 जनवरी को ब्लाक स्तरीय बालक व बालिका डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जबकि 14 को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें प्रमुख आकर्षण राइजिंग स्टार दिल है हिंदुस्तानी रियलिटी शो फेम संकल्प खेतवाल। तथा इसमें कुमाऊंनी गायक के रूप में कालाढूंगी चकलुवा निवासी कमलेश देऊपा उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ विगत वर्षों से मनाए जाने वाले उमंग उत्तरायणी कौतिक का आयोजन रामलीला मैदान झूला बाजार कोटाबाग में होगा। होमोत्थान सोसायटी से जुड़े शुभम बधानी ने बताया इस बार एक ही दिन 15 जनवरी को इसका आयोजन होगा। जिसमें कुमाऊंनी कविता प्रतियोगिता, कोटादून खेल सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा कुमाऊंनी नृत्य व संकल्प लोक सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा बप्पा लोक नृत्य का आओजन होगा। शंख बजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। दोनों कार्यक्रम आयोजकों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के निर्देशों का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अगर आप ड्राइवरी लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, सरकार ने बदले Driving License बनवाने के नियम