रामनगर- हल्द्वानी स्टेट हाईवे एक बार फिर हुआ बंद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामनगर-हल्द्वानी स्टेट हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। चकलुवा में पानी के तेज बहाव से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। मौके पर पुलिस के जवान मुस्तैद है और यातायात को डायवर्ट कर दिया है। जो कि गांव के अंदर से होकर निकलता है जिसके चलते भारी जाम लग गया है। यात्रियों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां आपको बताते चलें बीते दिनों 7 जून को हाईवे का हिस्सा बाधित हो गया था वही एक बार फिर मरम्मत होने के बाद भी कल रात हुई भारी बारिश में सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा। पिछले दिन हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पुलिया और सड़क टूट गई थी। जहां बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था। लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गया है। जिसके चलते हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। मालूम हो कि 7 जून को हुई भारी बारिश के चलते आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। इसके बाद हल्द्वानी रामनगर मार्ग बंद हो गया था। पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 लाख की बजट खर्च कर पुनर्निर्माण कर सड़क को 18 जुलाई को खोल दिया था। लेकिन भारी बारिश ने एक बार फिर से उसी पुलिया और सड़क को अपने चपेट में ले लिया है। जिसके चलते सड़क बाधित हो गई है। अब लोगों को रामनगर हल्द्वानी आने-जाने के लिए बाजपुर के रास्ते आना जाना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार ने बताया कि अधिकारियों को टीम मौके पर है पुनर्निर्माण निर्माण कार्य के लिए विजिबिलिटी तलाशी जा रही है। अधिक पानी आने के चलते पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। बता दें कि मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छतिग्रस्त मार्ग के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से भीषण जाम के हालात के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, गैरसैंण में टूटा मकान, मलबे में दबने से एक महिला की मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999