आज से चलेगी रामनगर-मुरादाबाद ट्रेन

खबर शेयर करें -

रामनगर:- पूर्वोत्तर रेलवे ने बंद पड़ी रामनगर मुरादाबाद ट्रेन फिर से चलाने का निर्णय लिया है। कोविड-19 के चलते लंबे समय से रेल सेवा स्थगित थी। 4 मार्च से रेल सेवा चालू होने से सभी को बड़ी राहत पहुंचेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 05333 रामनगर-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी रामनगर से 7.25 बजे प्रस्थान कर पीरूमदारा से 7.35 बजे, गौशाला से 7.43 बजे, काशीपुर से 7.59 बजे, अलीगंज से 8.09 बजे, पदिया नगला से 8.17 बजे, रोशनपुर से 8.24 बजे, जालपुर से 8.31 बजे, पीपलसाना से 8.38 बजे, सेहल से 8.47 बजे तथा गोट से 8.54 बजे छूटकर मुरादाबाद 9.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05334 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी मुरादाबाद से 4.30 बजे प्रस्थान कर पीपलसाना से 5.02 बजे, रोशनपुर से 5.13 बजे, अलीगंज से 5.25 बजे, काशीपुर से 5.45 बजे तथा गौशाला से 5.56 बजे छूटकर रामनगर 6.45 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 8 तथा एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।वहीं 05353 मुरादाबाद-काशीपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी मुरादाबाद से 13.40 बजे प्रस्थान कर गोट से 14.01 बजे, सेहल से 14.08 बजे, पीपलसाना से 14.16 बजे, जालपुर से 14.24 बजे, रोशनपुर से 14.30 बजे, पदिया नगला से 14.38 बजे तथा अलीगंज से 14.45 बजे छूटकर काशीपुर से 15.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05354 काशीपुर-मुरादाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी काशीपुर से 17.45 बजे प्रस्थान कर अलीगंज से 17.57 बजे, पदिया नगला से 18.05 बजे, रोशनपुर से 18.12 बजे, जालपुर से 18.19 बजे, पीपलसाना से 18.26 बजे, सेहल से 18.35 बजे तथा गोट से 18.42 बजे छूटकर मुरादाबाद 19.30 बजे पहुॅचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 8 तथा एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  देर रात रोडवेज की तीन बसों में लगी आग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999