नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार जारी है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई है.
पुलिस ने भारी मात्रा में की नशे की खेप बरामद
पहला प्रकरण रामनगर के मालधन क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में एक घर में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बैडरूम में बनी लकड़ी की अलमारी के अन्दर जमीन के नीचे बने कमरे से 8 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 110.45 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.
गांजे के साथ दंपति गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान नरेश कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती और कविता पत्नी नरेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
17.14 किलो गांजा बरामद
दूसरा प्रकरण पीरुमदारा क्षेत्र का है. पुलिस ने थारी गांव से आगे बंजारी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका. जिससे पुलिस ने कुल 17.14 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान दिग्विजय सिंह पुत्र सुरेश चौहान और नेमपाल यादव पुत्र पान सिंह निवासी के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है