शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी,पढ़े खबर

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और ठगी का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने उधार लिए पैसे पीड़िता को वापस लौटाने के बहाने बुलाया और फिर होटल में ले गया।
पीड़िता ने हरिद्वार के कोतवाली इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है। युवती ने अपनी शिकायत में आरोपी पर 17 लाख रुपए ठगी कर हड़पने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग-अब 18 साल नहीं इस उम्र के बाद होगी लड़कियों की शादी, विधानसभा में पेश हुआ नया विधेयक


पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले हरिद्वार के बस स्टैंड के पास टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक जीत सिंह से उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे उनकी जान-पहचान बढ़ी और युवती ने आरोपी को करीब 17 लाख रुपये उधार दिए थे। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं और आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा भी किया।

यह भी पढ़ें -  नजूल भूमि फ्री होल्ड मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से


पीड़िता ने कहा कि एक दिन आरोपी ने उधार की रकम वापस करने के बहाने उसे हरिद्वार बुलाया और होटल लेकर गया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने होटल में कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की और उससे अपनी रकम वापस मांगी तो उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी।

आखिर में पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999