RCB vs PBKS Highlights: एक बार फिर घर पर बेंगलुरु को मिली हार, Nehal Wadhera की पारी ने दिलाई पंजाब को जीत

खबर शेयर करें -

rcb-vs-pbks-highlights Nehal Wadhera

बीते दिन IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते मैच को 14-14 ओवर तक सीमित किया। इस मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 96 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान नेहल वढेरा ने बेहतरीन पारी खेली। 13वें ओवर में नेहल(Nehal Wadhera) ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें -  Bigg Boss 18 Winner: Karan Veer Mehra के हाथ लगी बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, इतनी मिली प्राइज मनी, ये बने फर्स्ट-रनरअप

Nehal Wadhera की शानदार पारी

कल के मैच में पंचाब किंग्स की जीत का श्रेय Nehal Wadhera को जाता है। उन्होंने 19 गेंदों में नाबार 33 रनों की पारी खेली। आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने 3 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड में हुआ था। ऐसे में अपने ही घर पर टीम की ये लगातार तीसरी हार है। आरसीबी ने अपने सभी चार मुकाबले घर से बाहर जीते हैं। पंजाब किंग्स ने कल का मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं निवासी छात्र की सड़क हादसे में मौत

टिम डेविड ने IPL 2025 का पहला अर्धशतक जड़ा

आरसीबी ने पंजाब किंग्स के सामने 96 रन बोर्ड पर लगाए। कोई भी बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। आरसीबी के लिए केवल टिम डेविड ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर का पहला फिफ्टी भी था। डेविड के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रनों की पारी खेली। पंजाब के 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान, किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से थे परेशान

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999