रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से नौकरी के नाम पर 3.6 लाख की ठगी

Ad
खबर शेयर करें -

टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की कंपनी में एजीएम एचआर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठग ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से तीन लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के अनुसार साई विहार झाझरा निवासी सुरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 31 दिसंबर 2021 को भारतीय सेना (एमईएस) से जूनियर इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके बाद वह नौकरी की तलाश कर रहे थे। जनवरी 2022 में उन्होंने कुछ जाब पोर्टल पर आवेदन किया।

यह भी पढ़ें -  कलयुगी दम्पत्ति ने रिश्तों को तार-तार करते हुए दलाल के माध्यम से अपनी ही 12 और 14 साल की दो नाबालिक लड़कियों को 90 हजार रुपये में राजस्थान के कुछ लोगों के हाथ बेच दिया


इस बीच एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि नौकरी डाट काम से बोल रहा है। आरोपित ने उन्हें टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड में एजीएम एचआर के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। 21 जनवरी को उन्हें इंटरव्यू के लिए फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम यश सिंह बताया और उनका इंटरव्यू लिया। इसके बाद उनसे कंसलटेशन फीस के रूप में अपने बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा करा लिए। 22 जनवरी को फिर से उन्हें फोन आया और इस बार प्रोफाइल वेरीफिकेशन के नाम पर उनसे 18,600 रुपये लिए गए। इसी तरह 26 जनवरी को मेडिकल टेस्ट के नाम पर 54,070 रुपये लिए गए। 27 जनवरी को फिर से उन्हें फोन आया। आरोपित ने कहा कि मेडिकल टीम व कंपनी के पीआरओ उनके घर आएंगे, इसके लिए उनसे 40 हजार रुपये लिए गए। 30 जनवरी को कंपनी के साथ बांड एग्रीमेंट के नाम पर 88,500 रुपये व 12 फरवरी को सिक्योरिटी एलाउंस के नाम पर 77,800 रुपये और 18 फरवरी को फाइल क्लोजिंग चार्ज के नाम पर 54,500 रुपये लिए गए।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट: दो सप्ताह में बताए राज्य सरकार, सांसदों-विधायकों पर कितने आपराधिक मुकदमे


इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999