जंगली हाथी के हमले में मृतक वन गुर्जर के परिवार को भगत ने सौंपा राहत चेक

Ad
खबर शेयर करें -

बन्ना खेड़ा रेंज के प्लॉट नंबर 27 में जंगली हाथी के हमले में वन गुर्जर गुलाम नवी की मृत्यु हो जाने की सूचना कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को उनके देहरादून प्रवास के दौरान मिली। आज क्षेत्र में लौटने के पश्च्यात कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत बन्ना खेड़ा रेंज के गली कठानी खत्ते में वन गुर्जर परिवारों से मिलने पहुँचे।

यह भी पढ़ें -  श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से दूर होते हैं समस्त कष्ट राजीव शास्त्री

जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों के लिए सरकार की ओर से 4 लाख की राहत राशि स्वीकृत करवा कर उसकी प्रथम क़िस्त 1 लाख 20 हज़ार रुपये की धनराशि का चैक भी पीड़ित परिवार को सौंपा साथ ही दुर्घटना में मृतक गुलाम नवी की स्मृति में श्री भगत ने एक बरगद के पेड़ का वृक्षारोपण भी किया।

यह भी पढ़ें -  सात नवंबर को उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, श्रीनगर व कुमाऊं दौरे का भी है कार्यक्रम

इस दौरान वन गुर्जर परिवारों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा जंगली जानवरों के हमले के खतरे को देखते हुए सोलर लाइट लगवा कर सुरक्षा प्रदान करने और लुनियागंज खत्ते में बच्चों के लिए स्कूल खुलवाने की मांग भी रखी।

इस दौरान जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, दिवान सिंह बिष्ट, धर्मदत्त सती, मीडिया प्रभारी कालाढुंगी विधानसभा विनोद मेहरा, विपिन कांडपाल, प्रकाश नैनवाल, विपिन बिष्ट, प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत साही समेत वन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  10 मई से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरु

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999