रानीबाग स्थित पवित्र चित्रशिला घाट का होगा जीर्णोद्धार , मानसखंड कॉरीडोर में शामिल

खबर शेयर करें -

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल जनपद स्थित पौराणिक स्थल चित्रशिला घाट को मानसखंड कॉरीडोर में सम्मिलित करने पर सहमति दे दी है , धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस पावन स्थल के जीर्णोद्धार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानन्द जोशी द्वारा किए अनुरोध को स्वीकार करते हुए सतपाल महाराज ने विभागीय सचिव को त्वरित कार्यवाही के आदेश दे दिये हैं ,

यह भी पढ़ें -  मण्डल के सभी जनपदों में आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित-आयुक्त सुशील कुमार


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र के माध्यम से बताया गया की गार्गी तट स्थित चित्रशिला धाम मार्कन्डे ऋषि व गर्ग ऋषि की तपस्थली है, जिसका वर्णन स्कन्द पुराण में भी किया गया है , पौराणिक तथ्यों के आधार पर स्वयं भगवान विश्वकर्मा द्वारा निर्मित इस धाम पर सदियों से मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान का मेला आयोजित होता आ रहा है , उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि यह स्थान आज मात्र शमशान घाट बनकर रह गया है , लिहाजा मेरे द्वारा स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार इस पावन क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं स्नान घाट, धर्मशाला, शौचालय आदि जनसुविधाकारी निर्माण के लिए इसे मानसखण्ड कॉरीडोर में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया है ।
उन्होने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही वह समय आएगा जब चित्रशिला धाम अपने पौराणिक महात्म्य को प्राप्त करते हुए देश विदेश के तीर्थाटन मानचित्र पर स्थापित होगा ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999