दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें -


नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से इस्‍तीफा देकर सभी का चौंका द‍िया है. लोकसभा चुनाव में ट‍िकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. अब प्रदेश चीफ के इस्‍तीफा देने के बाद पार्टी में उथल पुथल के हालात पैदा हो गए हैं. बता दें कि आप के साथ कांग्रेस का गठबंधन लवली को रास नहीं आ रहा था.

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का पूर्वानुमान, पढ़ लें लेटेस्ट अपडेट

हाल ही में, शीला दीक्ष‍ित सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने अपने पद से इस्‍तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया था. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबर‍िया, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ द‍िल्‍ली में गठबंधन और नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से कन्‍हैया कुमार को ट‍िकट देने को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी.

यह भी पढ़ें -  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगो ने ऐसे मनाई शहीदों के नाम दीवाली

इस बीच देखा जाए तो अरविंदर स‍िंह लवली अप्रैल 2017 में भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे, लेक‍िन एक साल बाद ही प‍िछले लोकसभा चुनाव 2019 में वो फ‍िर से कांग्रेस में वापस आ गए थे.

बता दें कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर कल से नामांकन शुरू हो रहा है. कांग्रेस तीन सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दोनों के बीच गठबंधन है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999