शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर दी गई जिम्मेदारियां

खबर शेयर करें -


25 फरवरी से 1 मार्च तक होगा शिवरात्रि महोत्सव
श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं आज आश्रम प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में प्रेमी जनों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए कमेटी का गठन किया कार्यक्रम आयोजन कमेटी में भंडारे की व्यवस्था के लिए श्री भुवन चंद भट्ट श्री ब्रजमोहन मौर्य आनंद मौर्य जीवन सिंह रावत हरीश मौर्य नंदू भाई राजेंद्र जलाल देवेंद्र जलाल मुकेश भट्ट बंसी भट्ट ध्यान सिंह रावत के अलावा लोहाली की पूरी टीम को कमेटी में जिम्मेदारी दी गई इसके अलावा हंस प्रेम योग आश्रम अंतर्गत विभिन्न मंदिरों की व्यवस्था के लिए 1 मार्च के दिन श्री चंद्रशेखर भट्ट जी को शिव मंदिर की जिम्मेदारी दी गई श्री हरीश चंद्र रजवार जी को हंस मंदिर श्री नारायण दत्त सुयाल जी को हनुमान मंदिर श्री केशव कांडपाल जी को राधा कृष्ण मंदिर तथा सियाराम जी को पीपल मंदिर की जिम्मेदारी दी गई इसके अलावा लोहाली वाले हरि दत्त सुयाल जी को देवी मंदिर की जिम्मेदारी दी गई अनुदान काउंटर में रसीद काटने की जिम्मेदारी श्री भगवानदास वर्मा जी तथा श्री हरीश चंद्र मांझी जी को संयुक्त रूप से दी गई इसके अलावा आश्रम में दवाई एवं साहित्य विक्रय केंद्र का स्टाल भी लगाया जाएगा जिसके लिए श्री शंभू दत्त नैनवाल जी संजय वर्मा जी केसर सिंह धामी तथा शिल्पी सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है आश्रम में विगत वर्षों की भांति निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया जिसमें आश्रम के ही प्रेमी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राजकिशोर एवं संजीवनी बूटी केंद्र के डॉ चंद्रशेखर पांडे जी के साथ साथ संजय झा जी को उनके सहयोगी के रुप में जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा अन्य विभागों का गठन करते हुए आश्रम के कर्मठ कार्यकर्ता अजय कुमार मौर्य एवं उनकी पूरी टीम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि अतिथियों के स्वागत के लिए मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री भुवन चंद्र भट्ट जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट जी को नियुक्त किया गया है मंदिर परिसर मेंलगने वाले स्टॉल की व्यवस्थाओं के लिए श्री आनंद मौर्य जीवन सिंह रावत के अलावा महात्मा मानसानंद जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है मेले में दर्शकों की एवं श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सेवा दल की टीम को तैनात किया जाएगा इसके अलावा मंच संचालन आश्रम प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी संभालेंगे उनके सहयोगी के रुप में अजय उप्रेती को नियुक्त किया गया है संगीत मंडली में आश्रम से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान संभू दत्त नैनवाल जी के सुपुत्र शुभम नैनवाल जी को उनकी टीम के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है कार्यक्रम के दौरान आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लिए जाने के अलावा सेवा दल की टीम को भी तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया इसके अलावा 25 फरवरी को आयोजित होने वाली कलश यात्रा के लिए महात्मा प्रभाकरानंद जी के साथ आलोकानंद जी जीवन रावत जी एवं अजय को नियुक्त किया गया है मंच व्यवस्था एवं संत महात्माओं को आसन दिलाने के लिए समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वामी नाथ पंडित जी और उमेद सिंह रावत जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है भंडारे की व्यवस्था हेतु गोविंदी बिष्ट कमला रावत भवानी विंध्यवासिनी हंसी रावत मानसी के अलावा आश्रम से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है शिवरात्रि महोत्सव में विभिन्न तीर्थ स्थानों से संत महात्माओं के भी आगमन की सूचना है जिन की व्यवस्था महात्मा आलोकानंद जी संभालेंगे जबकि साध्वी महात्मा बाई जनों की व्यवस्था के लिए महात्मा प्रचारिका बाई जी को जिम्मेदारी दी गई है इस दौरान सर्वसम्मति से शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों के लिए महात्मा प्रचारिका बाई जी को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया है इसके अलावा महाशिवरात्रि महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए लालू भाई मौर्या जी का पूरा परिवार नत्थू भाई मौर्या जी जय भगवान दास जी और छोटे लाल मौर्या जी के परिवार को जिम्मेदारी दी गई है इधर महात्मा सत्यबोधा नंद जी ने आह्वान कर कहा है कि 25 फरवरी को 9:00 बजे से पूर्व आश्रम स्थल पर आने की कृपा करें ताकि कलश यात्रा निर्धारित समय पर शुरू की जा सके

Advertisement
यह भी पढ़ें -  फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद युवक की मौत