रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच, सीएम ने दिए नया प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -
रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में रिवर्स पलायन (reverse migration) करने वाले लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की.

रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच

सीएम धामी ने कहा कि ऐसे सफल उदाहरणों से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर अपने गांवों में स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. सीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि इन लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में शामिल किया जाए ताकि सरकारी योजनाएं अधिक प्रासंगिक और प्रभावी बन सकें.

यह भी पढ़ें -  दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी, उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर सुनी समस्याएं

सीएम ने दिए नया प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं विकास की धुरी बन रही हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाएगी. सीएम धामी ने ग्राम्य विकास राधिका झा को निर्देश दिए कि वे रिवर्स पलायन कर चुके लोगों की सफलता की कहानियों को साझा करने वाला प्लेटफॉर्म विकसित करें.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, बोले कांग्रेस ने की है सनातन को बदनाम करने की कोशिश

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया जाए पेशेवर प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहतर हो सके और उन्हें सही मूल्य मिल सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999