जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 में करायें जा रहें कार्यो की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन योजना से जुडे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर 1973.63 लाख की 36 योजनाओं की डीपीआर स्वीकृति की गयी, जिसमें जल निगम की 14 योजनाओं के लिए 967.47 लाख, जल संस्थान की 13 योजनाओं के लिए 612.48 लाख तथा सिंचार्इ विभाग की 9 योजनाओं के लिए 393.68 लाख की धनराशि की डीपीआर स्वीकृति की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत सभी लोगो को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता, समबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजना का लाभ आमजनमानस उपलब्ध कराया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होने निर्देश दिये कि जिन कार्यो की डीपीआर तैयार नहीं हुर्इ है उन कार्यो की डीपीआर शीघ्रता से तैयार करते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए स्वीकृति योजना पर त्वरित गति से निर्माण कार्य शुरू किया जाय। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, जल संस्थान डीएस देवडी, ग्रामीण वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
जिला कार्यालय सभागार में डीएम के समक्ष जल जीवन मिशन योजना से जुडे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999