कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व उसके बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व उसके बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा निरंतर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की जा रही हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण के रोकथाम एवं इसके बेहतर उपचार के लिए हर पहलुओं एवं दिशा में कार्य किया जा रहा हैं, तथा इसमें लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का निवर्हन कुशलता के साथ किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान कोरोना के दृष्टिगत जनपद में संक्रमित व्यक्तियों एवं अन्य लोगों को आवश्यक दवा उपलब्ध करायें जाने हेतु इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी को आर्इवरमेक्टिन की दवा उपलब्ध करायी जानी हैं, जिसके लिए सभी व्यवस्थायें की गयी हैं, तथा जनपद में तीन हजार मेडिकल दवा किट बी0एल0ओ0, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से ग्राम स्तर एवं नगर क्षेत्र में उपलब्ध करा दी गयी है, इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को दस-दस मेडिकल किट उपलब्ध करायें जा रहें है। उन्होने कहा कि खंड विकास अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी हैं, तथा मेडिकल किट उपलब्ध करायें जाने हेतु उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जायेगा, तथा उन्हें आर्इवरमेक्टिन एवं मेडिकल किट वितरण हेतु उलब्ध करा दी जायेगी, इसके साथ ही प्रत्यके ग्राम सभा को दो-दो ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर उपलब्ध करायें गयें हैं, इसके अतिरिक्त दो-दो और ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर भी उपलब्ध करायें जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि गांवों में किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण आते हैं, तो ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर से जाचोपरांत उन्हें उचित मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कोर्इ कमी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं, तथा वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सेन्टे्रटर उपलब्ध हैं,जनपद में प्रतिदिन 0.6 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग के सापेक्ष उपलब्धता बनायें रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, इसके साथ ही ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्वीकृत कर दिया गया हैं, जिसकी कार्यदायी संस्था सी0पी0पी0डब्ल्यू0डी0 हैं, जो अगले दो दिनों के भीतर इस पर कार्य करना शुरू कर देगी, इसके अलावा जनपद में सी0एस0आर0 के माध्यम से गुजरात की फर्म द्वारा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जाना हैं, संबंधित फर्म द्वारा भी दस दिनों के भीतर इस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया जायेगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएचसी कपकोट में तीन सौ एल0पी0एम0 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के साथ ही वार्ता भी की गयी है, जो इरेडा सोलर एनर्जी कॉपोरेशन द्वारा स्थापित किया जाना हैं, संबंधित फर्म द्वारा भी जल्द से जल्द जनपद में मानसून सत्र से पहले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जाय, इस हेतु पूर्ण प्रयास किये जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें -  दीपक रावत ने मंगलवार को कोटाबाग क्षेत्र नोदा में उत्तराखण्ड का प्रथम हाइड्रोपॉनिक पॉलीहाउस का निरीक्षण किया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999