उत्तराखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले,दो दिन में 10 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की कोविड और इन्फ्लुएंजा की जांच करवाई जा रही है। राजधानी देहरादून में सभी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही इन्फ्लुएंजा वायरस के चार नए मरीज मिले हैं। जिसमें से एक बुजुर्ग और तीन वयस्क हैं।


बता दें कि देहरादून में शनिवार को भी इन्फ्लुएंजा के छह मरीज मिले थे। पॉजिटिव मिले सभी मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए थे। देहरादून में रोजाना इन्फ्लुएंजा के मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं। पिछले दो दिन में देहरादून में 10 मरीज मिल चुके हैं। दो दिनों में 10 मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 2 की मौत

अस्पताल में भर्ती हैं चारों मरीज
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को इन्फ्लुएंजा के चार मरीज मिले हैं। जिसमें से एक मरीज कैलाश अस्पताल, एक मरीज इंदिरेश अस्पताल और दो मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि इन सभी मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लुएंजा-ए पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। हालांकि मरीजों की एच-1 एन-1 रिपोर्ट पॉजिटिव के बारे में नहीं बताया गया है।

Advertisement