हल्द्वानी में 11 से 13 अक्टूबर तक डायवर्ट रहेंगे रूट, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान

Ad
खबर शेयर करें -

TRAFFIC DIVERT DOON (1)

हल्द्वानी में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न मार्ग डायवर्ट रहेंगे. पुलिस ने वीकेंड, रामनवमी और दशहरा पर्व के लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है.

हल्द्वानी में 11 से 13 अक्टूबर तक डायवर्ट रहेंगे रूट

अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं तो डायवर्जन प्लान पर एक नजर जरूर डाल लें. वरना आपको भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हल्द्वानी शहर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले पर्यटकों और वाहन चालकों के लिए ये यातायात प्लान प्रभावी रहेगा.

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे.
  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे.
  • यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने पर नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स, हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे.
यह भी पढ़ें -  Kunal Kamra Controversy video : कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को कहा गद्दार, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

आवश्यक सेवा वाले वाहनों को नहीं मिलेगी चार बजे के बाद एंट्री

  • वीकेंड, रामनवमी और दशहरा पर्व के दौरान 11 से 13 अक्टूबर तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध) का 4 बजे से 10 बजे तक यात्रा रूट पर आवागमन वर्जित रहेगा.
  • काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर समय 5 बजे से नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • अल्मोड़ा, रानीखेत व कैंची धाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे.
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999