रुद्रपुर : विकास में नहीं आने देंगे बजट की कोई कमी, सांसद अजय भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशी विकास के लिए इन वार्डो में किया प्रचार…

खबर शेयर करें -
₹89.11

मेयर प्रत्याशी के विकास शर्मा के लिए अजय भट्ट ने मांगे वोट

रूद्रपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने वार्ड नं. 32 एलायंस सिटी वन एवं वार्ड नंबर 31 एलाइंस कालोनी में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया और चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।सभा में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम पूरे प्रदेश में लहराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एक सुयोग्य प्रत्याशी हैं और जनता ने भी उन्हें भारी बहुमत से जितवाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद यहां बजट की कोई कमी नहीं होगी और विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और निकाय चुनाव में इसका परिणाम दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में हर तरफ भाजपा की लहर दिखाई दे रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999