Salman Khan ने दिया मुंह तोड़ जवाब!, दंबग डायरेक्टर के दावों पर कह दी ये बात

खबर शेयर करें -

salman-khan-hits-back-at-dabangg-director

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार काफी रोमांचक रहा। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने पहले तान्या मित्तल को बर्थडे सरप्राइज दिया। जिसके बाद सलमान खान एक डायरेक्टर अभिनव कश्यप (dabangg director abhinav kashyap) के झूठे दावों पर रिएक्ट किया। चलिए जानते है सलमान ने क्या कहा।

Salman Khan ने दंबग डायरेक्टर के दावों पर किया रिएक्ट

रविवार के एपिसोड में तान्या का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद सलमान ने इनडायरेक्टली अभिनव के आरोपों पर रिएक्ट किया। सलमान खान ने घऱवालों से बात करते हुए कहा, “जो सब मेरे साथ अटैच हुआ हैं या हुए थे। आजकल उनकी भी बज रही है।

यह भी पढ़ें -  युवती के साथ लौट रहा था युवक, CPU ने रोका तो गाड़ी से घसीटता हुआ ले गया सिरफिरा, वीडियो वायरल

बैठे-बैठे लोग कुछ भी अनाप शनाप बोल रहे हैं जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होंने कभी मेरी तारीफ भी की। अब वो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं। आजकल लोग पॉडकास्ट में जाकर ऊटपटांग बातें करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरी रिक्वेस्ट ये है कि प्लीज कोई काम कर लो।”

दंबग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा था ये

बताते चलें कि अभिनव कश्यप ने एक पोडकास्ट में सलमान खान और उनकी फैमिली के बारे में कई सारी बातें कही थी। यहां तक की सलमान खान को गुंडा तक कहा था। अभिनव ने कहा, “सलमान का एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है। वो काम पर एहसान करते हैं। उन्हें सेलेब वाली पावर का शौक है। वो बदतमीज हैं और गंदे इंसान हैं। वो सजा देने वाले लोग हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999