सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई

खबर शेयर करें -

शासन के निर्देशानुसार दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को सरदार बल्लभ भार्इ पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद अन्तर्गत दिनांक 31.10.2021 को आयोजित किये जाने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों की निगरानी हेतु मुख्य विकास अधिकारी, बागेश्वर को नोडल अधिकारी नामित किया किया गया। इसके अतिरिक्त आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों हेतु निम्न नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है। एकता दिवस पर आयोजित होने वाली सार्इकिल रैली प्रात: 09.00 बजे तहसील परिसर बागेश्वर में प्रारम्भ किया जायेगा जो तहसील परिसर बागेश्वर से गोमती पुल, सरयू पुल, ट्रामा सैंटर बागेश्वर से होते हुए नुमार्इखेत मैदान में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा जिस हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी, बागेश्वर को नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी, बागेश्वर एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बागेश्वर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मार्च पास्ट का आयोजन प्रात: 09.15 बजे तहसील परिसर बागेश्वर में प्रारम्भ किया जायेगा जो तहसील परिसर बागेश्वर से गोमती पुल, सरयू पुल, ट्रामा सैंटर बागेश्वर से होते हुए नुमार्इखेत मैदान में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा जिस हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को नोडल अधिकारी एवं अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बागेश्वर, कमाण्डेन्ट होमगार्ड बागेश्वर, कमाण्डिंग अॉफिसर 81 यू0के0बटा0 एन0सी0सी0 बागेश्वर एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद बागेश्वर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है, इसके साथ ही नुमार्इशखेत मैदान में प्रात: 10.00 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम हेतु जिला विकास अधिकारी बागेश्वर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा पार्षद के भाई से बिजली कनेक्शन के नाम पर ले लिए 20 हजार, बिजली एसडीओ गिरफ्तार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999